अंबेडकर नगर, नवम्बर 1 -- सद्दरपुर, संवाददाता। राजस्व के एक मुकदमे में पक्ष में फैसला न होने पर लिफाफा वापसी की बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी अनुपम सिंह ने नायब तहसीलदार टांडा को पद से हटाते हुए कलेक्ट्रेट से सम्बद्ध कर दिया है। जिलाधिकारी ने मामले में उपजिलाधिकारी आलापुर को जांच सौंपी है। तहसील टांडा में रि-पोस्टिंग पर नियुक्त हुए नायब तहसीलदार अम्बरीश सिंह हमेशा चर्चा में रहे हैं। बीते गुरुवार को उनकी व एक युवक गुड्डू की एक आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें गुड्डू द्वारा नायब तहसीलदार टांडा को एक मुकदमे में अपने पक्ष में फैसला देने के लिए लिफाफा दिया गया था। मुकदमे का जब फैसला आया तो गुड्डू के पैरों तले जमीन खिसक गयी क्योंकि लिफाफा देने के बाद भी फैसला नायब तहसीलदार ने उसके विपक्ष में किया था। नायब तहसीलदार के इस कृत्य...