मिर्जापुर, अगस्त 20 -- मिर्जापुर, संवाददाता। डीएम पवन कुमार गंगवार ने मां विन्ध्यवासिनी धाम विन्ध्याचल में 21/22 सितम्बर की मध्य रात्रि से शुरु होने वाले शारदीय नवरात्र मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में जिले के विभिन्न विभागों के अफसरों की बैठक ली। उन्होंने कहाकि शारदीय नवरात्र मेला एक अक्टूबर को समाप्त होगा। शारदीय नवरात्र मेला की सभी तैयारियां पंद्रह सितंबर तक पूर्ण कर ली जाए। विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कार्यदायी एजेंसियों के साथ कलक्ट्रेट में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि नगर क्षेत्र व विन्ध्याचल में सड़कों की मरम्मत लोक निर्माण विभाग अभी से शुरु करा दे। जिससे श्रद्धालुओं के आवागमन में किसी तरह दिक्कत न होने पाए। विन्ध्याचल जाने वाले मार्गो पर कहीं गड्ढा आदि न हों। वहीं जल निगम नगरीय को निर्देशित करते हुए कहा कि मेला...