बिहारशरीफ, जनवरी 27 -- डीएम ने नवनिर्मित राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या स्कूल का लिया जायजा नानंद पंचायत में भी सरकारी योजनाओं का किया नरीक्षण फोटो : कन्या स्कूल : सिलाव प्रखंड के सबैत स्थित नवनिर्मित राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या प्लस-टू आवासीय विद्यालय का जायजा लेते डीएम शशांक शुभंकर व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीएम शशांक शुभंकर ने सोमवार को सिलाव प्रखंड के सबैत स्थित नवनिर्मित राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या प्लस-टू आवासीय विद्यालय का जायजा लिया। अधुरा काम पूरा करने का संबंधित अधिकारियों का आदेश दिया। फरवरी में इस स्कूल का सीएम नीतीश कुमार उद्धाटन कर सकते हैं। फिलहाल यह विद्यालय आम्बेडकर आवासीय बालिका विद्यालय राजगीर में चल रहा है। डीएम ने सिलाव के नानंद पंचायत का भी स्थलीय निरीक्षण किया। तालाब का जीर्णोद्धार, नवनिर्मित पुस्...