शामली, जनवरी 14 -- तहसील परिसर में चल रही अस्थायी कलक्ट्रेट को अपने नवनिर्मित स्थायी भवन में शिफ्ट करने की प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गयी है। आगामी सप्ताह से कलक्ट्रेट भैंसवाल में बने नवनिर्मित भवन शिफ्ट करने की तैयारी है। डीएम पहले ही स्पष्ट कर चुके है कि इस बार गणतंत्रण दिवस पर ध्वजारोहण नवनिर्मित कलक्ट्रेट में होगा। इसी को लेकर डीएम ने बुधवार को निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। इसमें बिजली फिटिंग संबंधी एवं अन्य कार्य पूर्ण न होने पर नाराजगी जताई। साथ ही कार्यों को शीघ्र ही गुणवत्ता के अनुरूप शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। डीएम अरविंद कुमार चौहान कलक्ट्रेट को स्थायी भवन में शिफ्ट करने के लिए पहले से प्रयासरत है। उनके निर्देश पर निर्माण कार्यों में तेजी आयी। अब कलक्ट्रेट पूरी तरह से बनकर तैयार हो गय...