हापुड़, अगस्त 3 -- डीएम अभिषेक पांडे ने नगर पालिका स्थित लाइब्रेरी का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने लाइब्रेरी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां मौजूद छात्र-छात्राओं से बातचीत कर उनकी जरूरतों को समझा। डीएम ने ईअ को लाइब्रेरी में एसी, इनवर्टर, वाईफाई और अन्य जरूरतमंद सामान उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने लाइब्रेरी में विभिन्न पत्रिकाएं, सिविल सर्विसेज की तैयारी से संबंधित पुस्तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। डीएम अभिषेक पांडे ने लाइब्रेरी में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं से उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्हें आगे बढ़ने के बेहतर टिप्स दिए। लाइब्रेरी में होने वाली दिक्कत के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कुछ छात्रों ने वाई-फाई और नवीनतम पुस्तकों की उपलब्धता की मांग की, ताकि वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी बेहतर ढ...