बिजनौर, मई 14 -- डीएम ने नगरपालिका द्वारा शासन की वंदन योजनान्तर्गत बनाई सड़क शहीद स्थल उद्धार कार्य के अतिरिक्त मलिन बस्ती में भ्रमण किया। इसके अलावा संवाद गोष्ठी, नगर पालिका कार्यालय और गुरु सिंह सभा के कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। शहीद स्तम्भ एवं शाहिद स्मारक पर पुष्पार्पण कर शहीदों नमन किया व उनके इतिहास को जाना। नगरपालिका अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह ने नगरपालिका कज़हेतर की आवश्यकता एव से डीएम को अवगत कराया। डीएम ने मलिन बस्ती रविदासनगर की सड़कों के स्थलीय निरीक्षण के साथ ही रविदास धर्मशाला में जनसंवाद गोष्ठी में प्रतिभाग किया। आईसीडीएस की लाभार्थी महिलाओं की गोद भराई की। इसके बाद ज़िलाधिकारी ने जिले के सबसे बड़ी गुरूसिंहसभा नूरपुर के गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेका। गुरुद्वारा प्रबंध समिति की ओर से ज़िलाधिकारी को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया...