मिर्जापुर, नवम्बर 8 -- मिर्जापुर। डीएम पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में धान खरीद के संबंध में हुई बैठक में जिले में धान खरीद की समीक्षा की गई। इस दौरान चावल को सुरक्षित रखने के लिए गोदाम एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में बिंदुवार विचार किया गया। जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि जिले में धान खरीद का लक्ष्य एक लाख 83 हजार मीट्रिक टन है। लक्ष्य के सापेक्ष एक लाख 23 हजार 836.10 मीट्रिक टन सीएमआर भारतीय खाद्य निगम डिपो में भेजा जाएगा। क्षेत्रीय प्रबन्धक भारतीय खाद्य निगम ने बताया कि जिले में मात्र 33 हजार मीट्रिक टन चावल रखने का स्थान ही रिक्त है। वहीं, शेष एनएफएसए योजना के अन्तर्गत खाद्यान्न निर्गमन के बाद ही सीएमआर रखने की व्यवस्था हो पाएगी। डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि इस व...