मिर्जापुर, दिसम्बर 4 -- मिर्जापुर। डीएम पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में बुधवार शाम चार बजे कलक्ट्रेट सभागार में धान खरीद की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने सभी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि धान खरीद में तेजी लाई जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न होने पाए। जिस क्रयकेंद्र पर धान खरीद शून्य रहेगी, उस क्रय केंद्र के प्रभारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने निर्देशित किया कि सस्मत क्रय केन्द्रों से एग्रीमेंट करके धान का उठाना प्रारम्भ करें। साथ ही अग्रिम लाट के लिए एफआरके निर्माता अन्नपूर्णा एग्रो ने विश्वास दिलाया है कि हमारे स्तर से किसी भी दशा में एफआरके चावल की कमी नहीं होने दी जाएगी। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी केन्द्र प्रभारी यदि अनुपस्थित रहता है अथवा खरीद के लिए केन्द्र पर जाने वाले किसानों को पर...