मिर्जापुर, दिसम्बर 4 -- जिगना। डीएम पवन कुमार गंगवार ने गुरुवार की शाम साढ़े चार बजे क्षेत्र अंतर्गत नरोइयां, भटेवरा,गैपुरा स्थित धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। नरोइयां केंद्र पर 14 सौ मीट्रिक टन के सापेक्ष 3720 कुंतल धान खरीद किया गया है। वहीं भटेवरा क्रयकेंद्र पर 15 सौ मीट्रिक टन के सापेक्ष अब तक 4600 कुंतल धान खरीदा गया है। जिलाधिकारी ने निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। डीएम ने गंगापुर के किसान आलोक दुबे से क्रय केन्द्र की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने आगाह किया कि भुगतान प्रक्रिया में ढिलाई नहीं होनी चाहिए। धान की ढुलाई में गड़बड़ी मिलने पर मिलरों के खिलाफ मामला दर्ज कराने का निर्देश दिए। इस मौके पर डिप्टी आरएमओ संजीव सिंह सचिव राकेश यादव आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...