प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 10 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। खाद वितरण का की हकीकत जानने निकले डीएम शिव सहाय अवस्थी ने मंगरौरा के उतरास गांव में खेत में पराली जलती और कंबाइन मशीन चलती देख काफिला रुकवा दिया। उन्होंने कंधई एसओ को बुलाकर धान काट रही दो कंबाइन मशीनें सीज करवा दी और खेत में पराली जलाने वाले किसान पर 15 हजार रुपये का जुर्माना लगवा दिया। साधन सहकारी समितियों पर वितरित की जा रही खाद की हकीकत जानने के बाद मुख्यालय लौट रहे डीएम शिव सहाय अवस्थी की नजर खेत में जल रही पराली और धान काट रही कंबाइन मशीनों पर पड़ गई। उन्होंने वाहन रुकवाया और अफसरों के साथ खेत में पहुंच गए। खेत में पराली जलाने वाले किसान भानु सिंह ने जिला कृषि अधिकारी को किसान पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि पराली जलाने से पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचता है, इससे...