हरदोई, अगस्त 14 -- हरदोई। जिलाधिकारी ने हरपालपुर विकास खंड की अरवल एवं बिलग्राम विकास खंड की ग्राम पंचायतों के प्रधानों के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार सीज किए हैं। डीएम अनुनय झा ने बताया, ग्रामीणों की शिकायत की जांच में वित्तीय अनियमितता सामने आने के बाद कार्रवाई की गई है। भ्रष्टाचार करने वालों पर आगे भी कार्रवाई होगी। जिलाधिकारी ने बताया, अरवल ग्राम पंचायत प्रधान नेहा कुमारी के खिलाफ बिना टेंडर निकाले विकास र्य करवाने के नाम पर सरकारी धनराशि का दुरुपयोग किया गया। बिना रिबोर करवाए हैंडपंप पर लाखों का भुगतान करने, टुकड़ों में काम करवा कर वित्तीय नियमों की अनदेखी की गई। एक काम में बिना कोटेशन बिना टेंडर कई फर्मों से सामग्री ली गई। भुगतान पत्रावलियों में बिना हस्ताक्षर के फर्जी वाउचर लगाने समेत कई गंभीर अनियमितताएं की गई हैं। जिलाधिकारी ने ...