पीलीभीत, अगस्त 21 -- पीलीभीत। डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह ने मरौरी ब्लाक क्षेत्र की देवीपुरा गौशाला पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अफसरों को निर्देश दिए। समिति के अध्यक्ष/सदस्यों ने अवगत कराया कि गौशाला में गौ सेवा के लिए एक मुहिम चलाई जाएगी, जिसके तहत विशेष अवसर पर जैसे जन्मदिवस, वर्षगांठ आदि पर लोगों को गौ सेवा के लिए प्रेरित कर दान की व्यवस्था कराई जायेगी। डीएम ने गौशाला में खड़ंजा निर्माण कार्य को देखा और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने गौशाला की नियमित साफ सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने समिति के सदस्यों से कहा कि गौवंशों को चारा डालने व गोबर को उठाने के लिए ठेली व जाल की व्यवस्था की जाए, जिससे कार्य करने में आसानी होगी। समिति ने बताया कि पांच ठेली, एक जाल एवं अन्य छोटे उपकरण शीघ्र ही समिति द्वारा व्यवस्था करा ली जाएगी...