पीलीभीत, सितम्बर 19 -- पीलीभीत। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने मरौरी ब्लाक क्षेत्र की देवीपुरा गौशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी की। डीएम ने निराश्रित पशुओं के लिए भूसा, पीने योग्य पानी, हरा चारा, साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने गौशाला में गोवंशों की संख्या, कृत्रिम गर्भाधान एवं ईयर टैगिंग की जानकारी ली। डीएम ने नियमित गौवंशों की देखरेख के लिए निर्देशित किया। उन्होंने भूसे की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की। गोवंशों को नियमित हरा चारा देने के निर्देश दिए। श्री हरिवंश गौशाला समिति ने अवगत कराया कि गौशाला में पांच ठेली, तीन पशु लिफ्टिंग मशीन व एक जाल उपलब्ध कराया गया। जो पशु दुर्घटना से चोटिल होकर गौशाला लाए जाते हैं। उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये नियमित दवाई दी जाएं। इस मौके पर ...