मधुबनी, दिसम्बर 21 -- मधुबनी। कड़कड़ाती ठंड और भयंकर शीत लहर के बीच डीएम आनंद शर्मा ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित कई सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ठंड से जूझ रहे जरूरतमंदों, बेसहारा व्यक्तियों एवं यात्रियों के बीच स्वयं कंबल का वितरण किया, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली। डीएम ने मौके पर मौजूद लोगों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी और शीत लहर से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे इंतजामों की जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ठंड के मौसम में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति सहायता से वंचित नहीं रहना चाहिए। रैन बसेरों, अलाव, कंबल वितरण एवं अन्य राहत उपायों को पूरी संवेदनशीलता और तत्परता के साथ लागू करने का निर्देश भी दिया गया। इस दौरान अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार, अनुमंडल पदाधिक...