चंदौली, दिसम्बर 16 -- चंदौली। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने सोमवार को सदर विकास खंड के विभिन्न नहरों और माइनरों का निरीक्षण किया। इस दौरान जसौली माइनर, दाउदपुर माइनर, भगवान तालाब, अलीनगर के पास नहर में कराए जा रहे सिल्ट सफाई एवं स्क्रैपिंग कार्य का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को हिदायत दिया कि शासन और किसानों के मंशानुरूप मानक के अनुसार कार्य किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता बर्दास्त नहीं की जाएगी। नहरों की सफाई बेहतर ढंग होने से टेल तक के किसानों को पानी मिलेगी। इससे किसानों को सिंचाई को लेकर किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस मौके पर अधिशासी अभियंता मूसाखाड़, एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...