आगरा, दिसम्बर 6 -- एटा के सांसद देवेश शाक्य ने कासगंज जनपद में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी का मामला संसद में उठाया है। इसके साथ ही कासगंज में पीपीपी मॉडल पर प्रस्तावित मेडीकल कालेज के निर्माण की मांग की है। शुक्रवार को सांसद देवेश शाक्य ने कहा कि कासगंज में विशेषज्ञ चिकित्सकों की बड़ी कमी है। जिसकी वजह से रोगियों को गंभीर बीमारियों से ग्रस्त होने के बाद उपचार के लिए महानगरों में जाना पड़ता है। जिला अस्पताल व अन्य सरकारी अस्पतालों में जनरल सर्जन, नाक, कान व गला विशेषज्ञ, ह्रदय रोग विशेषज्ञ, न्यूरोलॉजिस्ट व कैंसर विशेष चिकत्सक नहीं हैं। रोगियों की सुविधा को द्रष्टिगत रखते हुए व उन्हें स्थानीय स्तर पर उपचार उपलब्ध हो। इसलिए इन विशेषज्ञ चिकिस्तकों की तैनाती कासगंज में की जाए। सांसद ने कहा कि कासगंज में प्रदेश सरकार के द्वारा पीपीपी मॉडल पर बनन...