बदायूं, सितम्बर 20 -- डीएम ने देखा निर्माणाधीन अमृत सरोवर व पुलिया बदायूं। डीएम अवनीश राय ने अधिकारियों के साथ दातागंज में अमृत सरोवर के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर गुणवत्तापरक कार्य दिसंबर 2025 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने अधिकारियों के साथ पुलिया का भी निरीक्षण किया। अधिशासी अभियंता नगर पालिका दातागंज ने बताया कि अमृत सरोवर कार्य के लिए सीएनडीएस को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। अमृत सरोवर का इस कार्य की लागत 3.50 करोड रुपये है। पांच एकड़ भूमि पर अमृत सरोवर बनाया जा रहा है। इसमें पानी के शुद्धिकरण के लिए फिल्ट्रेशन का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...