जमुई, सितम्बर 16 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता डीएम श्री नवीन की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभा कक्ष में ओहदेदारों की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई , जिसमें शारदीय नवरात्र को उमंग और उत्साह के माहौल में संपन्न कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने का निर्णय लिया गया। श्री नवीन ने कहा कि शारदीय नवरात्र को मिल्लत के माहौल में संपन्न कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दौरान असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने की जरूरत है। पूजा समिति लाइसेंस प्राप्त कर ही प्रतिमा स्थापित करेंगे। लाइसेंस की शर्तों को अनुपालन करना जरूरी है। पूजा पंडाल में बिजली के लिए विभाग से एनओसी प्राप्त करें। आग से बचाव का समुचित प्रबंध किया जाना चाहिए। प्रतिमा की सुरक्षा की जिम्मेवारी लाइसेंसधारियों की होगी। पंडाल के आस-पास सीसीटीवी कैमरे का अधिष्ठापन जरूरी है। किसी भी धार्मिक भ...