मुजफ्फरपुर, अगस्त 15 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर को स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक रूप देने के लिए डीएम सुब्रत कुमार सेन ने गुरुवार को कई विकास योजनाओं को अनुमति दी। मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना के अंतर्गत 23 योजनाओं के क्रियान्वयन को प्रशासनिक स्वीकृति दी। इनमें नगर निगम क्षेत्र में सड़क एवं नाला निर्माण की जवाबदेही बुडको को को दी गई है। डीएम ने बताया कि कि कुल 7.5 करोड़ की लागत से इन योजनाओं को पूरा किया जाना है। इसके लिए पहले नगर निगम, पथ निर्माण विभाग और स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंताओं की अलग-अलग चार टीमों का गठन किया था। इनके द्वारा स्थल निरीक्षण करते हुए प्राक्कलन की जांच की गई थी। स्वीकृत योजनाओं में सभी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य बुडको के परियोजना निदेशक को दिया गया है। कहा कि इनका निर्माण पूरा होने स...