शाहजहांपुर, नवम्बर 4 -- शाहजहांपुर। समग्र शिक्षा अभियान के तहत मंगलवार को दिव्यांग बच्चों की एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम का शुभारंभ जिला मुख्यालय खिरनीबाग से किया गया। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बच्चों से आत्मीय संवाद किया और बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में कुल 150 दिव्यांग विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। यह सभी बसें शहर के प्रमुख ऐतिहासिक, सामाजिक और प्रशासनिक स्थलों का भ्रमण करेंगी, जिससे बच्चों को प्रत्यक्ष अनुभव के साथ सीखने का अवसर मिलेगा। मुख्य विकास अधिकारी अपराजिता सिंह ने कहा कि इस विजिट का उद्देश्य दिव्यांग विद्यार्थियों को सामाजिक समावेशन और जीवन कौशल के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ते हैं। बेसिक शिक्...