मथुरा, नवम्बर 28 -- जनपद में बढ़ते सड़क हादसों को लेकर जिलाधिकारी सीपी सिंह ने 11वीं जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को की। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों में 50 प्रतिशत की कमी लाएं। डीएम ने जनपदीय सड़क सुरक्षा संबंधी विभागों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत की कमी लाये जाने के लिए आवश्यक कार्य किये जायें। शीत ऋतु एवं कोहरे की सम्भावना को देखते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता, एनएचएआई को निर्देशित किया है, कि जनपद के सड़क किनारे लगे वृक्षों की छटाई कराकर। ट्रैक्टर-ट्राली पर रेडियम पट्टी लगवाई जाएं, जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए पुलिस विभाग से पुलिस अधीक्षक (यातायात), चिकित्सा विभाग से जिला चिकित्सा अधिकारी, लोक ...