देहरादून, दिसम्बर 1 -- हरिद्वार। सीएम के निर्देशों के तहत हरिद्वार को स्वच्छ और सुंदर बनाने की मुहिम तेज हो गई है। सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सिडकुल इंडस्ट्रियल क्षेत्र में बड़े स्तर पर सफाई अभियान की शुरुआत की। क्रिमी चौक और राजा बिस्किट फैक्ट्री क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया और उद्योग इकाइयों को साफ-सफाई में गंभीरता बरतने के स्पष्ट निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सिडकुल के आरएम कमल काफल्टिया, जीएम केडी शर्मा और एचपी नौटियाल को कहा कि इंडस्ट्रियल एरिया में स्वच्छता व्यवस्था बेहतर बने, इसके लिए सभी यूनिट्स नियमित रूप से कूड़ा निस्तारण और अपशिष्ट प्रबंधन को सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्रियों से निकलने वाला कचरा ही आसपास की गंदगी बढ़ा देता है, इसलिए हर फै...