अमरोहा, जुलाई 22 -- सीएनजी से चल रही स्कूल की आठ सीटर वैन में बच्चों व स्टाफ को ठूसने के मामले में डीएम ने वैन के वर्तमान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही स्कूल प्रबंधक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश बीएसए को दिया हैं। वहीं एआरटीओ स्तर से सौंपी गई जांच रिपोर्ट में वैन से संबंधित कोई भी मानक पूरा नहीं मिला है। डीएम निधि गुप्ता ने बताया कि स्कूल वैन हादसे के मामले में जांच रिपोर्ट मिल गई है। स्कूल वैन में निर्धारित मानक मानक पूरे नहीं किए गए थे। वैन का स्कूल में भी कोई रिकार्ड नहीं मिला है। वैन के वर्तमान मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश पुलिस को दिया गया है। मामले में स्कूल प्रबंधक की लापरवाही भी सामने आई है। स्कूल प्रबंधक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए बीएसए को निर्देशित किया गया है। बीएसए ...