बरेली, नवम्बर 24 -- कर-करेत्तर एवं सी.एम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में डीएम ने कहा कि जिन विभागों का वसूली लक्ष्य इस समय पीछे चल रहा है उसे शीघ्र बढ़ायें। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि उपभोक्ताओं से समय पर बिल जमा कराने के लिए कैम्प लगाए जाएं। कैम्प का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार भी किया जाए। बैठक में समीक्षा के दौरान पाया गया कि सेमीखेड़ा चीनी मिल इस समय सुचारु रुप से नहीं चल पा रही है, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये जिला गन्ना अधिकारी को निरीक्षण कर इसकी रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिये। सभी एसडीएम को निर्देश दिए गए कि आय तथा जाति प्रमाण पत्र शतप्रतिशत जांच-पड़ताल के बाद जारी किये जाए। इसके साथ ही धारा 34 की पेंडेंसी के भी निस्तारण को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...