अमरोहा, दिसम्बर 16 -- अमरोहा, संवाददाता। डीएम निधि गुप्ता ने सोमवार को कलक्ट्रेट में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत गठित जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक ली। स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। अस्पतालों में संस्थागत प्रसव में कमी पाने व सही मॉनिटरिंग नहीं करने पर सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों (एमओआईसी) का वेतन रोकने का निर्देश दिया। डीएम ने सभी राजकीय स्वास्थ्य इकाईयों में संस्थागत प्रसव बढ़ाने का निर्देश दिया। कहा कि संस्थागत प्रसव बढ़ाने के लिए आशा, एएनएम के कार्यों की समीक्षा करें। खराब कार्य करने वाली आशा व एएनएम पर कड़ी कार्रवाई करें। सभी एमओआईसी को उचित मॉनिटिंग करने का निर्देश दिया। इसके साथ नियमित टीकाकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से ...