अमरोहा, अगस्त 26 -- डीएम निधि गुप्ता ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस से संबंधित बैठक ली। असंतुष्ट फीडबैक की संदर्भों की समीक्षा कर कहा कि संदर्भों की संतुष्ट गुणवत्ता को देखा जाए। निस्तारण के बाद शिकायतकर्ता से बात की जाए कि वह संतुष्ट है या नहीं। कहा कि स्थलों का निरीक्षण भी किया जाए ताकि मौके की स्थिति का पता चले। विभागों के लंबित संदर्भों की जानकारी ली व कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समीक्षा शासन स्तर पर की जाती है, ऐसे में सभी विभाग प्रतिदिन अपने स्तर से समीक्षा कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। कहा कि निस्तारण अवधि की जो समय सीमा निश्चित है, उससे पांच दिन पूर्व शिकायत का निस्तारण किया जाए। अपने-अपने आईजीआरएस प्रोफाइल का संशोधन अवश्य कर लें। इस दौरान डिप्टी कलक्टर बृजपाल सिंह, सीएमओ सतपाल सिंह, सीवीओ डा.आभा दत्त समे...