बिजनौर, जुलाई 1 -- बिजनौर। एसडीएम नजीबाबाद की रिपोर्ट पर डीएम द्वारा आदेश के अनुक्रम में बीएसए ने नजीबाबाद ब्लॉक में नियुक्त शिक्षा मित्र बाबूराम तोमर की जांच के आदेश कर दिए गए हैं। जांच की जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारी नजीबाबाद राजमोहन को सौंपी गई है। 29 जून को एसडीएम नजीबाबाद द्वारा भनेड़ा टोल प्लाजा पर विवाद के संबंध में डीएम को जांच आख्या सौंपी गई थी। इसके अनुसार नजीबाबाद ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय खाई खेड़ी में तैनात शिक्षामित्र जो भाकियू टिकैत में प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं के द्वारा भनेड़ा टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों के साथ विवाद किया गया तथा बैरियर एवं वहां पर लगी लाइट को भी क्षति पहुंचाई गई और उसके पश्चात 15-20 साथियों के साथ धरने पर बैठकर विवाद की स्थिति बनाई गई। इसको गंभीरता पूर्वक लेते हुए डीएम जसजीत कौर द्वारा शिक्षामित्र होने के चल...