शामली, मई 1 -- आगामी 10 मई को जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। डीएम अरविन्द कुमार चौहान ने समस्त पीठासीन अधिकारी, समस्त विभागाध्यक्ष, जनपद शामली को निर्देशित किया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुए अपने-अपने न्यायालयों/विभागों से सम्बन्धित अधिकाधिक उपयुक्त वादों शमनीय वाद, दीवानी वाद, 138 एन.आई. एक्ट, आर्बाेट्रेशन मामलों तथा सभी प्रकार का चालानी वाद, राजस्व वाद व बैंक सम्बन्धी आदि वादों का चिन्हांकन कराकर उक्त वादों का 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित करने के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करे। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित को अपने-अपने न्यायालयों, विभागों में लम्बित वादों यथा- वरासत सम्बन्धी, नामान्तरण आदि के वाद पर त्वरित...