जौनपुर, नवम्बर 3 -- जौनपुर संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में रविवार देर शाम जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में पंचायत निर्वाचक नामावली, विधान परिषद निर्वाचन तथा फसल क्षति सर्वे के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में सभी उप जिलाधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पंचायत, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी पंचायत शामिल रहे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पंचायत निर्वाचक नामावली में संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन के बाद एसडीएम लॉगिन से फीडिंग पूरी कराई जाए। ई-बीएलओ ऐप से फीड किए गए डेटा का अप्रूवल किया जाए। ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच कराकर उन्हें एसडीएम लॉगिन से स्वीकृत या अस्वीकृत किया जाए। डीएम ने कहा कि जिले स्तर से फीड किए जाने वाले डेटा की पांडुलिपि की दो प्रति पांच नवंबर तक जिला निर्...