अमरोहा, दिसम्बर 20 -- अमरोहा, संवाददाता। डीएम निधि गुप्ता की अध्यक्षता और एसपी अमित कुमार आनंद की मौजूदगी में तहसील अमरोहा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम ने पूर्व तहसील दिवसों की शिकायतों की समीक्षा की और पाया गया कि कुछ अधिकारियों द्वारा शिकायत निस्तारण में देरी की गई। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप जो समय सीमा समस्याओं के निस्तारण दी गई है, उसी के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि निस्तारण के साथ-साथ लाभार्थी को संतुष्टी भी मिलनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि आमजन की समस्याओं का समाधान ही प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 18, विद्युत विभाग क...