आगरा, मार्च 18 -- पटियाली के दरियावगंज स्थित गोखुर झील के निरीक्षण के बाद डीएम मेधा रूपम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठकर बुलाकर झील का रखरखाव बेहतर व सौंदर्यीकरण करने की बात कही है। सोमवार को डीएम पटियाली तहसील में समाधान दिवस के बाद दरियावगंज झील पहुंच गईं। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से झील के रखरखाव के संबंध में जानकारी करने के बाद कहा कि वन विभाग, सिंचाई विभाग व संबधित विभागों की बैठक बुलाएं। झील का रखरखाव व सौंदर्यीकरण और बेहतर कैसे किया जाए। इस संबंध में बैठक बनाकर प्रस्ताव तैयार करें और विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी भी निर्धारित हो। उल्लेखनीय है कि दरियावगंज झील पर सर्दियों के मौसम में हजारों की संख्या में प्रवासी पक्षी सुदूर क्षेत्रों से आते हैं। दिसंबर, जनवरी माह में रहने के बाद प्रवासी पक्षी यहां से चले जाते ...