बागपत, जनवरी 30 -- डीएम द्वारा वन स्टॉप सेंटर पर पैसे लेकर पैरामेडिकल नर्सों की भर्ती किए जाने के आरोप में की गई शिकायत की जांच रिर्पोट मांगने पर फाइल गायब हो गई है। जिसको लेकर जिला प्रोबेशन विभाग में हड़कंप मच गया है। बता दें कि सोमवार को दिव्यांग युवती बबली और नूरअफ़्शा ने डीएम को एक शिकायती पत्र दिया था। जिसमें उन्होंने भर्ती के नाम पर सर्विस प्रोवाइडर कंपनी की मिलीभगत से अधिकारियों पर 4 लाख रुपए लेने का आरोप लगाया था। पीड़िताओं का आरोप है कि उनसे वन स्टॉप सेंटर पर भर्ती के नाम से पैसे लिए गए मगर उन्हें भर्ती नहीं कराया गया जिसको लेकर उन्होंने डीएम से पैसे वापस दिलाने की मांग की थी। डीएम ने सीडीओ से मामले की जांच कराने के आदेश जारी किए थे। मंगलवार को सीडीओ नीरज श्रीवास्तव ने जब प्रभारी डीपीओ कैलाश तिवारी से वन स्टॉप सेंटर की फाइल मांगी त...