मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 7 -- ------------- मुजफ्फरपुर, वसं। विधानसभा चुनाव की औपचारिक घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आचार संहिता के तमाम बिंदुओं से अवगत कराते हुए उसके पालन के लिए अपील की। समाहरणालय सभागार में इस बैठक में उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं शुचिता सुनिश्चित करने से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। बताया कि 6 अक्टूबर से आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो चुकी है। निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया 16 नवंबर तक चलेगी। इस दौरान सभी राजनीतिक दलों एवं प्रत्याशियों से अपील की गई कि वे आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित...