भभुआ, जून 12 -- बच्चों को मीनू के अनुसार संतुलित एवं पोषक आहार देने का दिया निर्देश कहा, बच्चों के अधिकारों की रक्षा एवं समुचित पालन-पोषण का ख्याल रखें (युवा पेज) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला पदाधिकारी सुनील कुमार ने गुरुवार को जिले में संचालित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, बृहद गृह, सुरक्षित स्थान का निरीक्षण कियाा। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने संस्थान में रह रहे बच्चों की भोजन व्यवस्था, स्वच्छता, सुरक्षा एवं कल्याण योजनाओं के लाभ की समुचित स्थिति की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि संस्थान में बच्चों को प्रतिदिन निर्धारित मीनू के अनुसार संतुलित एवं पोषक आहार उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने संस्थान परिसर में साफ-सफाई एवं हाइजीन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर बल दिया, ताकि बच्चों को सुरक्षित और ...