संभल, फरवरी 23 -- थाना बनियाखेड़ा में शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किा गया। इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त जमीनी विवादों को सूचीबद्ध कर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम गठित की जाए, जो मौके पर जाकर निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करे। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या फर्जीवाड़ा मिलने पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, उन्होंने महिला संबंधित शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। इस समाधान दिवस के दौरान थाना बनियाखेड़ा में कुल तीन प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें ...