शाहजहांपुर, मई 24 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। सरकार की मंशानुरूप थाना व तहसील में आने वाले फरियादियों को एक ही शिकायत के लिए बार बार चक्कर न काटने पड़े और उनको सरल, सुलभ न्याय मिल सके। इसके क्रम में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने प्रभावी कदम उठाते हुए, सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस के सफल क्रियान्वयन के लिए थानावार 22 मजिस्ट्रेटों को नोडल अधिकारी नामित कर सूची जारी कराई है। यह सभी नोडल अधिकारी 24 मई को आयोजित होने वाले थाना दिवस में मौजूद रहकर शिकायतों को सुनकर उनका निस्तारण पुलिसकर्मियों से करवाने को दिशा निर्देश देगे। साथ ही लंबित मामलों को लेकर भी एक्शन लेगे। थाना दिवस की एक एक रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय को भेजी जाएगी। थानावार नोडल अधिकारी में सदर बाजार अतिरिक्त मजिस्ट्रेट महेश कैशल, कोतवाली अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रभात चंद्र राय, रामचंद्र मिशन...