संतकबीरनगर, जुलाई 24 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जनपद में पहली बार मनरेगा योजना के तहत ब्लाकों में तैनात एपीओ और तकनीकी सहायकों का इतने बड़े पैमाने पर स्थानांतरण हुआ है। इस स्थानांतरण में वे भी आ गए हैं जो कई वर्षों से एक ही ब्लाक में तैनात रहे और अपनी पूरी सत्ता चला रहे थे। आपसी मिली भगत से मनरेगा में जमकर खेल करते थे। इसकी पुष्टि कई जांच में भी हो चुकी है। साथ ही कई बार उच्चाधिकारियों तक शिकायतें भी पहुंची हैं। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने इसका संज्ञान लिया और तीन वर्ष से अधिक समय तक एक ब्लाक में तैनात रहे सभी मनरेगा कर्मियों का एक साथ स्थानांतरण दूसरे ब्लाक में करने के निर्देश दिए। डीएम ने निर्देश पर हुए स्थानांतरण के बाद सभी ब्लाकों में हड़कंप मचा है। पंचायत चुनाव के चंद महीने पहले हुए इस स्थानान्तरण ने कई लोगों की गणित को बिगाड़ दिया ह...