लखनऊ, नवम्बर 12 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत पूरे जिले के नौ विधान सभा क्षेत्रों में गणना प्रपत्र बांटे जा रहे हैं। प्रत्येक मतदाता को गणना प्रपत्र भरने के बाद चार दिसम्बर से पहले बीएलओ को वापस भी करना है। ऐसे में गणना प्रपत्र मतदाताओं तक समय पर पहुंच जाएं यह प्राथमिकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए बुधवार को जिलाधिकारी तीन विधान सभा क्षेत्रों के बूथों तक पहुंचे। चेक किया कि कहीं बीएलओ या सुपरवाइजर के स्तर से ढिलाई तो नहीं हो रही है। डीएम विशाख जी ने शाम तक 169 बख्शी का तालाब (बीकेटी), 170 सरोजनीनगर और 176 मोहनलालगंज के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मलेशेमऊ के बूथ संख्या 429, 430, 431 एवं 432 का स्थलीय निरीक्षण कर निर्वाचन संबंधी कार्यों की प्रगति की स...