संतकबीरनगर, नवम्बर 14 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने शासन द्वारा जारी मुख्यमंत्री डैशबोर्ड फ्लैगशिप प्रोजेक्ट्स की अक्टूबर-2025 की बुकलेट में जनपद के कुछ विभागों द्वारा उनके विभागीय योजनाओं में प्रगति खराब पाए जाने पर कड़ी नाराजगी प्रकट किया है। इन विभागों के कारण जनपद की रैंकिंग प्रभावित हुई है। इससे नाराज जिलाधिकारी ने तीन अधिकारियों को मध्यावधि प्रतिकूल प्रविष्टि एवं छह अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के बावजूद जनपद के कुछ विभागीय अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं के समयबद्ध व गुणवत्तापरक क्रियान्वयन में लापरवाही की जा रही है। इस कारण मुख्यमंत्री डैशबोर्ड फ्लैगशिप प्रोजेक्ट्स की अक्टूबर-2025 की बुकलेट में जनपद की रैंकिंग प्रभावित हुई ...