अमरोहा, नवम्बर 16 -- डीएम निधि गुप्ता ने शनिवार को जिले में मिशन 500 के तहत ग्राम पंचायत हादीपुर कलां में मनरेगा के तहत हुए तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया। महिलाओं के साथ तालाब के किनारे पौधे रोपे। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तालाब के आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें। समय-समय पर एंटी लार्वा का छिड़काव कराएं। ग्रामीणों से वार्ता कर तालाब और जल का महत्व समझाया। कूड़ा निर्धारित स्थानों पर ही डालने की अपील की। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीणों को जागरूक करें कि वह तालाब में कूड़ा न डालें। इस दौरान पीडी अंबरीश कुमार समेत अन्य संबंधित अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...