पीलीभीत, नवम्बर 21 -- पीलीभीत। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने तहसील सदर के बीआरसी सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने सेंटर पर किए जा रहे डिजिटाइजेशन कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने गणना प्रपत्रों का डिजीटाइजेशन का कार्य निर्धारित समय सीमा में शत प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि जन सामान्य की सुविधा के लिए आयोग ने सीईओउत्तरप्रदेश डाट एनआईसी डाट इन पर वर्ष 2003 की निर्वाचक नामावली को डाउनलोड कर अपना नाम देख सकते हैं। इसके साथ ही गणना प्रपत्र को वोटर्स डाट ईसीआई डाट जीओवी डाट इन के एनूमेरेशन फार्म में जाकर ऑनलाइन भरे जाने की सुविधा दी गई है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वह स्वयं भी ऑनलाइन एसआईआर के तहत भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर आवेदन पत्र में निर्धारित जानकारी भरकर स्वयं अपलोड कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्त...