शाहजहांपुर, मई 23 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जनपद में राजस्व कार्यों में पारदर्शिता और गति लाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने बड़ा प्रशासनिक एक्शन लिया है। उन्होंने तहसीलों में लंबे समय से जमे लेखपालों का स्थानांतरण करते हुए 15 लेखपालों को इधर से उधर किया है। यह कार्यवाही जनहित और शासकीय कार्यों में आ रही शिथिलता तथा लेखपालों के खिलाफ मिल रही लगातार शिकायतों के आधार पर की गई है। डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशों के क्रम में राजस्व व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है। इसी कड़ी में पाया गया कि कई लेखपाल एक ही तहसील में आठ-आठ साल से जमे हुए हैं और इनके कार्यों को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। ऐसे लेखपालों को चिन्हित कर तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया गया है। जिन लेखपालों के कार्यक्षेत्र बदले...