रायबरेली, जुलाई 5 -- रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर तहसीलदार उमेशचंद्र को सलोन तहसील का न्यायिक तहसीलदार, संध्या यादव को सदर तहसील की न्यायिक पद की जिम्मेदारी दी गई। इसके साथ ही तहसीलदार सत्याराज यादव को महराजगंज नायब तहसीलदार और ऋमुराज नागर को लालगंज, सुजीत कुमार को ऊंचाहार से सलोन तहसील शमीम खान को सलोन से सदर व शंभू शरण पाण्डेय को लालगंज से ऊंचाहार तहसील के लिए स्थानांतरण कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...