हाजीपुर, अगस्त 19 -- हाजीपुर। निज संवाददाता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने सोमवार को स्थानीय अक्षयवट स्टेडियम से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मोबाइल डेमोस्ट्रेश्न वैनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह डेस्ट्रेशन वैन वैशाली जिले में स्थित सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान भवनों (पीएसएल), निर्वाचक साक्षरता क्लबों आदि में पहुंचेगी। मोबाइल डेमोस्ट्रेशन वैन पर (एमडीवी) चलाने का निर्देश दिया गया है। मोबाइल वैन का परिचालन वैशाली जिला के सभी 8 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के 1431 मतदान केन्द्र भवनों पर किया जाएगा। इस कार्य हेतु कुल 9 एमडीवी चलाये गये हैं। मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन (एमडीवी) के द्वारा 01 माह के अंदर सभी मतदान केन्द्रों पर निर्वाचकों के बीच ईवीएम, वीवीपैट का प्रदर्शन का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। भ...