भभुआ, नवम्बर 4 -- जिला प्रशासन ने शहर के प्लस टू हाइस्कूल में बनाया गया है डमी मतदान केंद्र कहा, मतदानकर्मी पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का करें निर्वहन (विविध पन्ना) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार ने मंगलवार को प्लस टू हाई स्कूल में स्थापित आदर्श मतदान केन्द्र (डम्मी बूथ) का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण मतदान के दिन की व्यवस्था को सुनिश्चित करने और मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण का जायजा लेने के उद्देश्य से किया गया है। डीएम ने डमी बूथ पर मतदान प्रक्रिया, ईवीएम संचालन, मतदान कक्ष की गोपनीयता तथा मतदाता सुविधाओं का बारीकी से अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान प्रक्रिया का पूर्वाभ्यास कर रहे मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण की भी जांच की और उन्हें आवश्...