बलिया, अक्टूबर 13 -- बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सोमवार को वरिष्ठ कोषाधिकारी कार्यालय परिसर में प्रस्तावित अभिलेखागार का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सोमवार को भूमि पूजन किया। वरिष्ठ कोषाधिकारी आनन्द दूबे ने कहा कि वर्तमान समय में पुराने अभिलेखों एवं महत्वपूर्ण दस्तावेजों के सुरक्षित रख-रखाव के लिए अभिलेखागार की स्थापना बेहद जरूरी है। बताया कि यह नया अभिलेखागार कोषागार के कार्यों को अधिक व्यवस्थित एवं पारदर्शी बनाने में सहायक सिद्ध होगा। जिलाधिकारी ने अभिलेखागार की आवश्यकता और उसकी उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस तरह की व्यवस्थाएं न केवल प्रशासनिक सुगमता लाती हैं, बल्कि दस्तावेजों के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होती हैं। इस मौके पर बीएन पाण्डेय, चन्द्रदेव मिश्र, प्रेम सुख श्रीवास्तव, डॉ. अखिलेश राय,...