शामली, जुलाई 6 -- इंटरमीडिएट परीक्षा में शामली जिले को विज्ञान वर्ग में टॉप करने वाली छात्रा अवनी मित्तल और हाई स्कूल में स्कूल टॉपर दिशा सैनी को डीएम शामली ने सम्मानित किया । डीएम अरविंद कुमार चौहान ने अपने कार्यालय में विज्ञान वर्ग में शामली जिले का नाम रोशन करने वाली अल्पाइन इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा अवनी मित्तल और उसके परिजनों को आमंत्रित कर उनके इस अभूतपूर्व सफलता पर प्रशस्ति पत्र, गुलदस्ता और एक प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। साथ ही साथ विद्यालय की छात्रा दिशा सैनी जिन्होंने विद्यालय में हाई स्कूल की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना और अपने परिवार का नाम रोशन किया, उनको भी प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया इस अवसर पर जिलाधिकारी ने दोनों छात्रों को आशीर्वाद दिया और कहा कि आपकी यह सफलता आपके आपके परिवार के कड़ी ...