मिर्जापुर, अप्रैल 20 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले की चारों तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम प्रियंका निरंजन और एसपी सोमेन बर्मा ने चुनार तहसील में लोगों की समस्याएं सुनी। कूबा बरगवां के ग्रामीणों ने पेयजल संकट की समस्या सुनाई। कहाकि गांव में लगे हैंड पम्प खराब हो गए है। उनकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है। टैंकर से भी पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। डीएम ने खण्ड विकास अधिकारी राजगढ़ को तत्काल टैंकर से पानी की आपूर्ति कराने का निर्देश दिया। वहीं अन्य तहसीलों पर जिले के अन्य अधिकारियों ने समस्याएं सुन कर उनका समाधान किए। जिले की चारों तहसीलों पर 360 मामले आए। इनमें 28 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। वहीं शेष मामले संबंधित विभागों के अफसरों को निस्तारण के लिए सौंप दिया गया। चुनार तहसील में डीएम के समक्ष कु...