रामपुर, मई 2 -- गुरुवार को जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने थाना परिसर में पुलिस कर्मचारियों के लिए बन रहें नए चार मंजिला आवासीय भवन, बैरक, होस्टल का निरीक्षण किया और तहसील के नजारा देख आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्रा के साथ कोतवाली टांडा परिसर में पुलिस कर्मचारियों के लिए बने चार मंजिला आवासीय भवन, बैरक, होस्टल का निरीक्षण किया। बैरक को जल्द पूरा करके और जल्द ही हैंड ओवर के निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोतवाली के निकट तहसील भवन का नजारा भी देखा, कोतवाली में स्थित क्षतिग्रस्त मैस को नियमानुसार तुड़बाने, और उस जगह पर उपनिरीक्षक के लिए आवासीय भवन बनबाये जाने की प्रक्रिया के लिए आदेश दिए है। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि वह तहसील और इंटर कालेज के सामने के अतिक्र...