चम्पावत, अप्रैल 18 -- चम्पावत। डीएम नवनीत पांडे ने बाढ संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने झालाकुड़ी, नौलापानी और बेलखेत क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा के कार्य करने के निर्देश दिए। शुक्रवार को डीएम ने झालाकुड़ी का निरीक्षण किया। डीएम ने बरसाती नालों की नियमित सफाई और जल प्रवाह सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए। ताकि भारी बारिश के दौरान जलभराव की स्थिति न बने। साथ ही उन्होंने सुरक्षात्मक दीवार निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...